मेधावियों का सम्मान जरूरी हैं – सूर्य

ब्यूरो रिपोर्ट :-संदीप तिवारी बाराबंकी बाराबंकी – बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश में जिले के युवाओं ने सफलतम अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई जैदपुर के कुछ छात्रों ने बढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदेश में पांचवा स्थान(94.01%) उत्तीर्ण करने वाले नितेश

ब्यूरो रिपोर्ट :-संदीप तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी – बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश में जिले के युवाओं ने सफलतम अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई जैदपुर के कुछ छात्रों ने बढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदेश में पांचवा स्थान(94.01%) उत्तीर्ण करने वाले नितेश गुप्ता अभाविप जैदपुर के कार्यकर्ता हैं

वहीं दूसरी ओर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय महारानी अवंती बाई इंटर कॉलेज से सर्वाधिक अंक उत्तीर्ण करने वाली प्रियंका वर्मा अभाविप की कार्यकर्ता एवं नगर मंत्री सूर्यांशु सूर्य की छोटी बहन भी हैं उन्होंने विद्यालय में सर्वाधिक 84.1% नंबर लाकर विद्यालय और माता-पिता समेत अभाविप का नाम भी गर्व से ऊंचा कर दिया।

सबसे विशेष बात यह है कि प्रियंका वर्मा नगर मंत्री सूर्यांशु सूर्य की छोटी बहन होने के साथ-साथ संगठन का एक नया उभरता हुआ चेहरा भी हैं उनके इस प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह और खुशी की लहर गूंज उठी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel