प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 26 को

नसीर ख़ान ब्यूरो उन्नाव। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उद्योग निदेशालय द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के नवयुवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से 04 माह का सामूहिक प्रशिक्षण इलेक्ट्रीशियन व टेलरिंग ट्रेड में आरम्भ किया जाना है। जिसमें अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु 26

नसीर ख़ान ब्यूरो


उन्नाव। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उद्योग निदेशालय द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के नवयुवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से 04 माह का सामूहिक प्रशिक्षण इलेक्ट्रीशियन व टेलरिंग ट्रेड में आरम्भ किया जाना है।

जिसमें अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु 26 जून की तिथि निर्धारित की गयी है।उन्होंने बताया कि आवेदित सम्बंधित अभ्यर्थी दिनांक 26 जून को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कार्यालय में अपने समस्त मूल प्रमाण.पत्र के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024