
खाखी ने किया रक्तदान
स्वतंत्र प्रभात वाराणसी मनीष पांडेयकैन्ट थाने पर तैनात उपनिरीक्षक आनन्द ओझा को जानकारी मिली कि उनके बेटे के मिर्जापुर निवासी सहपाठी के पिता को ‘ओ’ निगेटिव ब्लड की आवश्यकता है।ड्यूटी से समय निकालकर पहुँचे ब्लड बैंक और उन्हें रक्तदान कर दी मदद व औरों को भी मदद के लिये अग्रसर रहने का दिया संदेश ब्लड
स्वतंत्र प्रभात वाराणसी
मनीष पांडेय
कैन्ट थाने पर तैनात उपनिरीक्षक आनन्द ओझा को जानकारी मिली कि उनके बेटे के मिर्जापुर निवासी सहपाठी के पिता को ‘ओ’ निगेटिव ब्लड की आवश्यकता है।ड्यूटी से समय निकालकर पहुँचे ब्लड बैंक और उन्हें रक्तदान कर दी मदद व औरों को भी मदद के लिये अग्रसर रहने का दिया संदेश ब्लड डोनेशन को लेकर अभी भी एक बड़े समूह में तमाम भ्रांतियां है कि इससे कमजोरी बढ़ती उम्र बाधक है।इस मिथक को तोड़ने का काम किया उपनिरीक्षक आनन्द ओझा ने |खाकी के ज़ज्बे को सलाम
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List