
प्रवासी श्रमिको को पंहुचाने हेतु 200 बसो की हुई व्यवस्था
प्रवासी श्रमिको को रोजगार प्रदान करने हेतु की जा रही कार्यवाही अमेठी। अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया प्रवासी श्रमिक किसी भी दशा में अवैध वाहनों, ट्रक, डाला, बाईक, साइकिल से यात्रा न करे। जिला प्रशासन द्वारा लगभग 200 बसो की व्यवस्था की गयी है। आने वाले प्रवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कते न
प्रवासी श्रमिको को रोजगार प्रदान करने हेतु की जा रही कार्यवाही
अमेठी। अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया प्रवासी श्रमिक किसी भी दशा में अवैध वाहनों, ट्रक, डाला, बाईक, साइकिल से यात्रा न करे। जिला प्रशासन द्वारा लगभग 200 बसो की व्यवस्था की गयी है।
आने वाले प्रवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कते न हो तथा सभी मेडिकल जांच के उपरान्त उनको रोजगार दिलाये जाने की भी कार्यवाही की जा रही है। जिससे कि कुशल श्रमिक को रोजगार भी प्रदान किया जा सके। संकट के समय आपदा घोषित है सबकी जिम्मेदारी है कि पूरी तरह से सक्रिय रहकर सहयोग करें।
उन्होने बताया कि गांव के गरीब व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो उसका राशन कार्ड है या नही है युनिट कंट गई हो तो उसकी भी सूचना लेकर अपलोड कराया जा रहा है गांव में जो प्रवासी श्रमिक आये है उसका श्रम विभाग से पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, रोकथाम हेतु पूरा देश लाक डाउन है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के अन्त्योदय मनरेगा मजदूरों,श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों तथा शहरी क्षेत्रों में घुमन्तू प्रकृति के श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता एवं अन्त्योदय,बी0पी0एल0 कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।
जनपद में लगभग 350849 कार्ड घारको को तीन किस्तो में लगभग 94.20 लाख की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है। उन्होने बताया कि जनपद में कोविड-19 से निपटने हेतु कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जो लगातार एवं अनवरत कार्य कर रहा है।
अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई धर्मेन्द्र वर्मा को 6 बजे से 2 बजे तक उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह को 2 बजे से 10 बजे तक एवं पंकज सिंह जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी 10 बजे से 6 बजे तक लगाया गया है।
उन्होने बताया कि जनपद में कोरोना महामारी से निपटने हेतु 470 शेल्टर होम बनाये गये, लेकिन वर्तमान में तेरह शेल्टर होम के माध्यम से कुल 80 लोगो को आवासीय व्यवस्था की गयी।जिसमें चिकित्सीय, शौंचालय,बिस्तर, सैनिटाइजर,साबुन, भोजन, साफ सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रतिपादित किया जा रहा है। अधिकांश प्रवासी को होम क्वारेन्टाइन किया गया है।
मार्च माह के शुरूवाती दौर में जारी किये गये लाकडाउन जनपद के समस्त नागरिकों को राशन,सब्जी,दूध आदि का डोर-टू-डोर डिलीवरी सुचारू रूप से कराया गया। इसी प्रकार क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने पर 10 किग्रा0 आटा, 10 किग्रा0 चावल, 05 किग्रा0 आलू, 02 किग्रा0 भुना चना, 02 किग्रा0 अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्चा, 250 ग्राम धनिया एवं 01 लीटर सरसों,रिफाइण्ड तेल जनपद में कुल 1505 लोगो के सापेक्ष 6182 किट का वितरण किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List