
कार ने किसान को मारी टक्कर
किसान गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट बभनजोत,गोण्डा- मसकनवा गौरा चौकी मार्ग मल्हीपुर गांव के समीप किसान अपने पुत्र के साथ खेत की रखवाली करने के लिए जा रहा था कि अचानक तेज रफ्तार यू.पी 43 टी 6463 डिजायर कार से ठोकर लगने से राजू
किसान गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
बभनजोत,गोण्डा-
मसकनवा गौरा चौकी मार्ग मल्हीपुर गांव के समीप किसान अपने पुत्र के साथ खेत की रखवाली करने के लिए जा रहा था कि अचानक तेज रफ्तार यू.पी 43 टी 6463 डिजायर कार से ठोकर लगने से राजू यादव पुत्र हरिहर प्रसाद राजन पुत्र राजू मल्हीपुर गंभीर रूप से पिता-पुत्र घायल हो गए ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे छपिया थाने के पुलिस कां0 पंकज कुमार यादव, अरविंद यादव ने 108 की सहायता से उक्त घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत पहुंचाया ।जहां घायलों को प्राथमिक उपचार कर 108 की सहायता से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List