सुल्तानपुर : फेसबुक पर लाइव होगें डॉ साहित्येन्दु

सुल्तानपुर : फेसबुक पर लाइव होगें डॉ साहित्येन्दु

कादीपुर/सुलतानपुर सुल्तानपुर जनपद के ख्यातिप्राप्त संस्कृत सेवी,साहित्यकार डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय, साहित्येन्दु, आज शाम 17-5-2020 को भारत की बहुचर्चित हिन्दी पत्रिका पाखी के फ़ेसबुक पेज से सायं 5 बजे से 6 बजे तक लाइव हो कविकुलगुरु कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम पर अपना महत्वपूर्ण व्यख्यान देंगे। 42 वर्ष स्थानीय महाविद्यालय में अध्यक्ष संस्कृत विभाग के

कादीपुर/सुलतानपुर

सुल्तानपुर जनपद के ख्यातिप्राप्त संस्कृत सेवी,साहित्यकार डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय, साहित्येन्दु, आज शाम 17-5-2020 को भारत की बहुचर्चित हिन्दी पत्रिका पाखी के फ़ेसबुक पेज से सायं 5 बजे से 6 बजे तक लाइव हो कविकुलगुरु कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम पर अपना महत्वपूर्ण व्यख्यान देंगे। 42 वर्ष स्थानीय महाविद्यालय में अध्यक्ष संस्कृत विभाग के रूप में सेवा दे चुके हैं

डॉ. पाण्डेय के महाकाव्य दक्षिणपूर्व एशिया के देशों, सिंगापुर, कम्बोडिया, फिजी में उपलब्ध है।12 पुस्तकों के लेखक डॉ. पाण्डेय के 160 शोधपत्र प्रकाशित है,इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में श्रोता डॉ. पाण्डेय से लाइव समय-सार भी कर सकेंगे। कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति के संस्थापक डॉ. पाण्डेय के निर्देशन में चेतनता शोध पत्रिका नियमित प्रकाशित हो रही है,जिसका स्वरूप अब अंतरराष्ट्रीय हो गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel