सुल्तानपुर : दबंगों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला

सुल्तानपुर : दबंगों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला

पांडे बाबा / सुल्तानपुर मामला थाना कादीपुर अंतर्गत पांडे बाबा के घूरीपुर के रहने वाले गरीब परिवार गुरुदीनण पुत्र राम अजोर का मारपीट का प्रकाश में आया दिनांक 27/04 /2020 को शाम समय करीब 6:30 बजे के दौरान गुरुदीन के पटीदार दीनदयाल पुत्र राम अजोर अपने पुत्रों के साथ दीपक और विनय तथा पत्नी नीलम

पांडे बाबा / सुल्तानपुर

मामला थाना कादीपुर अंतर्गत पांडे बाबा के घूरीपुर के रहने वाले गरीब परिवार गुरुदीनण पुत्र राम अजोर का मारपीट का प्रकाश में आया दिनांक 27/04 /2020 को शाम समय करीब 6:30 बजे के दौरान गुरुदीन के पटीदार दीनदयाल पुत्र राम अजोर अपने पुत्रों के साथ दीपक और विनय तथा पत्नी नीलम और पुत्री लक्ष्मी के साथ अचानक बिना किसी बातचीत के गुरुदीन के घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें गुरुदीन और गुरुदीन की पत्नी व गुरुदीन की पुत्री विनीता को काफी चोटें आई हैं किसी तरह से बीच-बचाव होने के बाद जब गुरुदीन के सगे संबंधियों ने गुरुदीन व उसकी पत्नी और गुरुदीन की बेटी को लेकर थाना कादीपुर पहुंचे और अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना अध्यक्ष कादीपुर को दिया

तो वहां पर थाना अध्यक्ष महोदय ने पीड़ित के मामले को संज्ञान में न लेते हुए पीड़ित को घर वापस जाने के लिए कहा जबकि गुरुदीन के सिर में काफी चोटें आई थी जिसकी वजह से गुरुदीन खून से लथपथ हुआ था इसके बावजूद भी थाना अध्यक्ष कादीपुर पीड़ित के मामले को संज्ञान में न लेते हुए टालमटोल करने का प्रयास किया अचानक थाने में उसी समय पहुंचे किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमा शंकर चौधरी ने पीड़ित को देखकर थाना अध्यक्ष को पीड़ित की मदद के लिए कहा तब किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के कहने पर पीड़ित का मेडिकल उपचार के लिए थाना अध्यक्ष ने कागज बनवाया और जब पीड़ित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचा तो वहां पर मौजूद डॉक्टर ने पीड़ित की हालात को देखकर तुरंत जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया और

जिला अस्पताल में भी मौजूद डॉक्टरों ने जब पीड़ित की हालात को काफी गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर करना चाहा तो पीड़ित परिवार वालोके आग्रह और गुजारिश करने पर पीड़ित का इलाज सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती करके शुरू किया गया जब किसी तरह से पीड़ित को कुछ राहत मिली तो पीड़ित को घर लाया गया घर लाने के बाद भी जब पीड़ित की हालात सीरियस हुई तो पुनः कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया और यहां पर पूर्णता इलाज हुआ सूत्रों से ज्ञात हुआ कि दीनदयाल पुत्र राम अजोर का एक लड़का सदर विधायक सीताराम वर्मा का गाड़ी चालक है जिसने ऐन मौके पर माननीय विधायक जी


से थाना अध्यक्ष कादीपुर की बात करा दी जिसकी वजह से थाना अध्यक्ष कादीपुर ने पीड़ित के मामले को टालमटोल करना चाहा लेकिन मौके पर पहुंचे किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जो कि गरीबों के मसीहा माने जाते हैं उनके विषय में जितना भी उनका बखान किया जाए उतना ही कम है क्योंकि यह हमेशा गरीबों की मदद करते चले आ रहे हैं और करने के लिए हमेशा तात्पर्य ही रहते हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel