
भदोही में ‘टेस्ट’ के नाम पर खानापुर्ति से लोगों में नाराजगी।
भदोही में ‘टेस्ट’ के नाम पर खानापुर्ति से लोगों में नाराजगी। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार भले ही कोविड-19 महामारी के लिए लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश जारी किया है लेकिन लोग लापरवाही करने वाले बाज नही आ रहे है। इस लापरवाही में सरकारी जिम्मेदार लोग और आम आदमी दोनों है। और इसका
भदोही में ‘टेस्ट’ के नाम पर खानापुर्ति से लोगों में नाराजगी।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। सरकार भले ही कोविड-19 महामारी के लिए लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश जारी किया है लेकिन लोग लापरवाही करने वाले बाज नही आ रहे है। इस लापरवाही में सरकारी जिम्मेदार लोग और आम आदमी दोनों है। और इसका उदाहरण बहुत जगहों पर देखा जा रहा है। जहां प्रशासन के लोग सख्ती करके शासन के आदेश को मानने का दबाव बनाते है वही कही कही केवल खानापुर्ति भी देखी जा रही है। और आम जनता को काफी परेशानी भी हो रही है। यदि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने में प्रशासन सख्ती नही दिखायेगा तो संक्रमण को फैलने से रोकना टेढी खीर साबित होगा। क्योकि इस समय देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों से लोग काफी संख्या में पहुच रहे है। और चेकिंग के नाम पर केवल खानापुर्ति हो रहा है। और केवल लाइन लगवाकर उनका टेम्परेचर चेक करके भेज दिया जा रहा है। मंगलवार को जिले के डीघ ब्लाक के ब्लाक परिसर में इस लापरवाही का खुला नजारा देखने को मिला। जहां पर लोग एक दूसरे से इतना नजदीक खडे होकर अपने बारी का इंतजार करते दिखे। मुम्बई से आकर ब्लाक पर चेकिंग कराने आये लोगों ने यहां की दुर्व्यवस्था को लेकर काफी नाराज दिखे। लोगो का कहना है कि यहां केवल खानापुर्ति हो रही है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही है। यहां भीड के हिसाब से प्रशासन की सही व्यवस्था भी नही है। मालूम हो कि इस समय जिले में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। यदि प्रशासन इसमें थोडी सी भी चूक करेगा तो जिले की हालत बिगड़ने पर नियन्त्रित करना भारी पड सकता है। वैसे इस समय लोगों को भी सरकार के तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List