जेल के कैदी तैयार कर रहे हैं सबसे सस्ती पीपीआई किट।

जेल के कैदी तैयार कर रहे हैं सबसे सस्ती पीपीआई किट।

जेल प्रशासन का कहना है, डिमांड आने पर विभागों में होगी सप्लाई। शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे लाक डाउन पार्ट 3 के तहत कोरोना वायरस जैसी भयंंकर बीमारी से बचने के लिये मास्क का प्रयोग बहुत ही अनिवार्य है। इसी को देखते हुए जिला जेल में अब तक की सबसे सस्ती पीपीई

जेल प्रशासन का कहना है, डिमांड आने पर विभागों में होगी सप्लाई।

शाहजहांपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे लाक डाउन पार्ट 3 के तहत कोरोना वायरस जैसी भयंंकर बीमारी से बचने के लिये मास्क का प्रयोग बहुत ही अनिवार्य है। इसी को देखते हुए जिला जेल में अब तक की सबसे सस्ती पीपीई तैयार की है जो महज 300 रुपये में तैयार की जा रही है। नो प्रॉफिट नो लॉस पर यह पीपीई किट जेल के कैदी तैयार कर रहे हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि डिमांड आने पर पीपीई किट की सप्लाई सरकारी विभागों के कर्मचारियों के लिए वह सप्लाई करने को तैयार है। फिलहाल जेल के कैदी लगातार पीपीई तैयार करने में जुटे हैं जेल प्रशासन की यह सबसे अच्छी पहल है समाज सेवा से अच्छी कोई सेवाा नहीं। कैदियों को यह इनका एक सुनहरा मौका हैै जो गरीबों की मदद के लिए आगे आकर मास्क बना रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel