सभासद घर घर जाकर दिए खाद्य सामग्री ।

सभासद घर घर जाकर दिए खाद्य सामग्री ।

सभासद घर घर जाकर दिए खाद्य सामग्री । राजकुमार सिंह (रिपोर्टर ) रामनगर,वाराणसी। इस महामारी में अपने गांव जनकपुर रामनगर में सभासदों ने खाद्य सामग्री वितरित किया। सभासदों द्वारा गांव के आधे घरों में राशन बांटा गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर एक जरुरतमंद को दिया गया जिससे वह अपना व अपने

सभासद घर घर जाकर दिए खाद्य सामग्री ।

राजकुमार सिंह (रिपोर्टर )

रामनगर,वाराणसी।

इस महामारी में अपने गांव जनकपुर रामनगर में सभासदों ने खाद्य सामग्री वितरित किया। सभासदों द्वारा गांव के आधे घरों में राशन बांटा गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर एक जरुरतमंद को दिया गया जिससे वह अपना व अपने परिवार का पेट भर सकें।इस महामारी से बहुत अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है इसके लिए सभासद आपस में मिलकर अन्नदान किए पूर्व सभासद संगीता सिंह पटेल और वर्तमान सभासद रंगनाथ सोनकर वार्ड नंबर 2 जनकपुर वाजिदपुर दक्षिणी रामनगर में अपने मोहल्लों में हर एक घरों में उन्होंने राशन वितरण किया जिससे लोगों को मदद पहुंचाया जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel