
सहायक चीनी आयुक्त ने पुवायां चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया।
शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर खुशी राम ने बताया कि सहायक चीनी आयुक्त शाहजहांपुर एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पुवायां के साथ चीनी मिल पुवायां का निरिक्षण किया l उपस्थित किसानो को गन्ना तौल के समय सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखने एवं समय समय पर हाथो को सैनिटाइज करते रहने की सलाह दी गयी l किसानो
शाहजहांपुर।
जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर खुशी राम ने बताया कि सहायक चीनी आयुक्त शाहजहांपुर एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पुवायां के साथ चीनी मिल पुवायां का निरिक्षण किया l उपस्थित किसानो को गन्ना तौल के समय सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखने एवं समय समय पर हाथो को सैनिटाइज करते रहने की सलाह दी गयी l
किसानो को 9/13 पक्ष, कॉलम की पर्ची जारी हो चुकी हैl चीनी मिल के 9700 आपूर्ति करता किसानो मे से 3799 किसानो का गन्ना समाप्त हो चुका है जिनके नो केन मे सट्टे बंद करवा दिये गए हैँ l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List