
भदोही में अन्य राज्यों से आये लोगों का हुआ चेकअप ।
भदोही में अन्य राज्यों से आये लोगों का हुआ चेकअप । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे लाॅकडाऊन के इतनी सख्ती के बावजूद भी लोगों का चोरी छिपे आने का सिलसिला जारी है। और लोग पकडे जाने पर ही सामने आते है। इस तरह की घटना से लोगो के मन
भदोही में अन्य राज्यों से आये लोगों का हुआ चेकअप ।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे लाॅकडाऊन के इतनी सख्ती के बावजूद भी लोगों का चोरी छिपे आने का सिलसिला जारी है। और लोग पकडे जाने पर ही सामने आते है। इस तरह की घटना से लोगो के मन में तरह तरह की आशंका हो रही है। हालांकि शासन और प्रशासन के लोग लोगो को सरकार के तरफ से जारी दिशा निर्देश को मानने की अपील कर रहे है।
बताते चले की रविवार को जिले के गोपीगंज क्षेत्र के छतमी और सूफीनगर में स्थित महाविद्यालय में अन्य प्रदेशों से आये लोगों को रखा गया और उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। तहसीलदार ज्ञानपुर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अन्य राज्यों से छतमी में 153 तथा सूफीनगर में महाविद्यालय में 207 लोगो का मेडिकल चेकअप कराया गया तथा खाने की व्यवस्था की गई।
जिसमें भदोही जिले से लगभग 100 लोग है बाकी लोग अन्य जिलों से है। सभी को 14 दिन तक एकांतवास में रहने का आदेश दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List