तीसरा चरण भी जीतेंगे फतेहपुर वासी

तीसरा चरण भी जीतेंगे फतेहपुर वासी

व्यापारी भी लाक डाउन में दिखे एक साथ फतेहपुर , 3 मई की तारीख आने से पहले यहां के छोटे बड़े व्यवसायियों के बीच इस बात की उम्मीद थी कि फतेहपुर जनपद ग्रीन जोन में होने पर व्यवसाय शुरू हो जाएगा ।लेकिन इन व्यवसायियों की मंशा पर पानी फिर गया पानी फिरना भी महामारी को


व्यापारी भी लाक डाउन में  दिखे एक साथ


फतेहपुर , 3 मई की तारीख आने से पहले यहां के छोटे बड़े व्यवसायियों के बीच इस बात की उम्मीद थी कि फतेहपुर जनपद ग्रीन जोन में होने पर व्यवसाय शुरू हो जाएगा ।लेकिन इन व्यवसायियों की मंशा पर पानी फिर गया पानी फिरना भी महामारी को देखते हुए जरूरी हो गया था। फिर भी कुछ ठील जरूर दी गई । इसमें रोजमर्रा की आवश्यकताओं के सामानों की बिक्री करने वालेप्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत है । साथ ही ग्रामीण इलाकों में मजदूरों से काम कराया जा सकता है ।और शहर में वही मजदूर काम कर सकते हैं जो शहर के रहने वाले हैं। ऐसे में मजदूरों को रोजगार मिलेगा और उन्हें अपना परिवार चलाने में आसानी होगी। जिला प्रशासन इस बात को लेकर चौकन्ना है कि पड़ोसी जनपद रायबरेली ‘कानपुर नगर और कौशांबी में कोरोना का असर देखा जा रहा है ।यदि थोड़ी भी ढिलाई बरती गई तो जनपद में भी कोरोना अपनी दस्तक दे सकता है ।इसी बात को देखते हुए लाक डाउन का सख्ती से पालन कराना और लोगों को भी इस लाक डाउन का पालन करना जरूरी है । 25 मार्च को लाक डाउन का पहला चरण शुरू हुआ और दूसरा चरण 15 अप्रैल से  प्रारंभ हुआ दोनों चरणों में यहां के लोगों ने कोरोना को हराने के लिए भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को दिया अब तीसरे चरण में भी कोरोना  हारेगा । यही संकल्प लेकर यहां के लोग इस महामारी से लड़ रहे हैं ।ऐसे में इस बात को लेकर सवाल पूछने का मन हो रहा है कि जब हम पहले और दूसरे चरण को जीत चुके हैं  तीसरे चरण को भी जीतने की दहलीज पर खड़े है। तो फिर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इच्छा मन में क्यों ?

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel