दर्जनों कोटेदारों पर गिरी जिलापूर्ति अधिकारी की गाज

दर्जनों कोटेदारों पर गिरी जिलापूर्ति अधिकारी की गाज

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा-जिला पूर्ति अधिकारी वी के महान ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के 12 कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया है।लॉक डाउन के दौरान अधिकारियों द्वारा बराबर निर्देश व कड़ी चेतावनी जारी की जा रही थी कि गरीबो को निःशुल्क खाद्यान कोटेदारों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।किसी प्रकार की घटतौली व

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
जिला पूर्ति अधिकारी वी के महान ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के 12 कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
लॉक डाउन के दौरान अधिकारियों द्वारा बराबर निर्देश व कड़ी चेतावनी जारी की जा रही थी कि गरीबो को निःशुल्क खाद्यान कोटेदारों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।
किसी प्रकार की घटतौली व अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बावजूद इन सबके कुछ कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अवैध वसूली व घटतौली के साथ कालाबाजारी की शिकायतें मिलना जारी रही।जिस पर जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए जनपद के 12 कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।साथ ही प्रतिभूति दंड स्वरूप 86 हजार रुपये भी कोटेदारों द्वारा शासन के पक्ष में जमा कराया गया है।

जिन 12 कोटेदारों पर कार्यवाही की गई उनमें विकासखंड बभनजोत के नरहर पुर कोटेदार अशोक कुमार, छपिया के चुवाड कोटेदार अमोद नाथ,इटियाथोक के ग्रामसभा विजय गढ़वा कोटेदार हृदय राम,रुपर्इडीड के ग्रामसभा पुरैनिया कोटेदार रमापति पांडे,मुजेहना के ग्रामसभा रुद्रगढ़ नौसी कोटेदार केवला देवी,कटरा बाजार के बरुई गोंदहा कोटेदार द्वारिका नाथ शुक्ला,परसपुर के पूरे लाली कोटेदार मीना पांडे,करनैलगंज बेलहरी के कोटेदार मोनू खान,नवाबगंज के ग्रामसभा इंदर पुर कोटेदार राघव राम पांडे,वजीरगंज के ग्रामसभा रमचेरा पुर कोटेदार रमाकांत पांडे,तरबगंज के ग्रामसभा परास पट्टी मझवार कोटेदार तिलई यादव,बेलसर के परसौली ग्रामसभा के कोटेदार विश्वनाथ तेली शामिल है।

इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी वी के महान ने बताया कि जिन कोटेदारों के यहां आंशिक कमी पाई गई है उन्हें शख्त हिदायत देते हुए निर्देश देकर छोड़ दिया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel