
दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता
तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पति व ससुर गिरफ्तार ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला तरबगंज,गोण्डा –स्थानीय थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में दो लोगो को हिरासत में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना थानाक्षेत्र के ग्रामसभा नरायनपुर के मजरा गडरियन पुरवा का है।जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में
तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पति व ससुर गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
तरबगंज,गोण्डा –
स्थानीय थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में दो लोगो को हिरासत में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना थानाक्षेत्र के ग्रामसभा नरायनपुर के मजरा गडरियन पुरवा का है।जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।घटना की सूचना जब मायके वालों को मिली तो मृतिका प्रतिमा के पिता हरि प्रसाद निवासी कोल्हमपुर व बहन ने घटना स्थल पर पहुंचकर डायल 112 पर सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा,सीओ महावीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौक़ेपर पहुंचे।
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतिका के पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मृतक महिला के पति विनोद पाल,ससुर गया प्रसाद व ननद शांति के विरुद्ध दहेज हत्या व प्रताड़ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है।
मृतिका के दो माह का बेटा भी था जिसे परवरिश के लिए मृतिका की बहन रीमा के सुपुर्द कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List