अनियंत्रित मोटर साइकिलो का आमने- सामने हुआ जोरदार भिड़ंत।

अनियंत्रित मोटर साइकिलो का आमने- सामने हुआ जोरदार भिड़ंत।

अनियंत्रित मोटर साइकिलो का आमने- सामने हुआ जोरदार भिड़ंत। वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना अंतर्गत दुर्गागंज बाजार में आपस में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई एक बाइक को रामदुलार यादव पशु चिकित्सक एवं दूसरी बाइक अपाचे को दीपक कुमार विश्वकर्मा चला रहा था कि

अनियंत्रित मोटर साइकिलो का आमने- सामने हुआ जोरदार भिड़ंत।

वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना अंतर्गत दुर्गागंज बाजार में आपस में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई एक बाइक को रामदुलार यादव पशु चिकित्सक एवं दूसरी बाइक अपाचे को दीपक कुमार विश्वकर्मा चला रहा था कि अचानक मोड़ व ज्यादा स्पीड के वजह से दुर्गागंज मार्केट में वारी मोड़ पर दीपक विश्वकर्मा की गाड़ी मुड़ी नहीं जिससे दीपक अपाचे गाड़ी को घीसकते हुए 10 मीटर दूर जा कर दूसरी बाइक रामदुलार यादव की गाड़ी को टक्कर मारती हुई एक विशाल पत्थर पर जाकर रुकी पत्थर से टकराने के बाद आवाज इतना तेज हुआ कि लोग घर से बाहर तुरंत अा गए अस्थानिय होने के कारण लोगों की संख्या इकठ्ठा हो गई और लोगो ने आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया । चिकित्सको ने प्रथम उपचार के बाद उन्हे अन्यत्र चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिए मौके पर दोनों के परिवार वाले भी पहुंच गए दीपक विश्वकर्मा के परिवार वालों ने भदोही निजी हॉस्पिटल में लेकर गए जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शियो ने कहा उसके मुंह से खून निकल रहा था और सर में कई जगह चोट आई थी मौके पर थाना प्रभारी दुर्गागंज खुर्शीद अंसारी भी पहुंचे गए और उन्होंने परिवार वालो को अच्छे हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट कराने के लिए सलाह दी। वहीं दूसरी तरफ रामदुलार यादव को हल्की – फुल्की चोट आयी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024