भोजन जन सेवा समिति कुमार शेखर की टीम आज 25वे दिन भी निःशुल्क पहुचा रही है फतेहपुर के हर जरूरतमंद तक भोजन व खाद्य सामग्री

भोजन जन सेवा समिति कुमार शेखर की टीम आज 25वे दिन भी निःशुल्क पहुचा रही है फतेहपुर के हर जरूरतमंद तक भोजन व खाद्य सामग्री

भोजन जन सेवा समिति कुमार शेखर की टीम आज 25वे दिन भी निःशुल्क पहुचा रही है फतेहपुर के हर जरूरतमंद तक भोजन व खाद्य सामग्री फतेहपुर , देश व फतेहपुर एक बड़ी विभीषिका से बचाने के लिए 3 मई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन किया है हम जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम प्रधानमंत्री जी की

भोजन जन सेवा समिति कुमार शेखर की टीम आज 25वे दिन भी निःशुल्क पहुचा रही है फतेहपुर के हर जरूरतमंद तक भोजन व खाद्य सामग्री


फतेहपुर , देश व फतेहपुर एक बड़ी विभीषिका से बचाने के लिए 3 मई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन किया है हम जिम्मेदार  नागरिक होने के नाते हम प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरुप हम उनका समर्थन करते है और पूरे जनपद में समिति की टीम जिला प्रशासन के साथ त्वरित ढंग से लोगो की मदद कर रहे है हमारे साथी संवेदनशीलता के साथ इस जंग को जीतने हेतु ततपर है समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया की हमारी सेवा ऐसे परिवारों के भरण पोषण के लिए जो रोज कमाते और रोज खाते है या जिनके घर मे बीमार बुजुर्ग है या ऐसे एकल बुजुर्ग जिनके घर मे कोई युवा नही है ऐसे लोगो के जीवन को बचाना इस 3 मई तक बहुत आवश्यक है ऐसे लोगो को चिन्हित कर व हर दिन जिन चिन्हित किये उन सभी तक खाद्य सामग्री आटा, आलू, चावल, तेल, दाल, नमक आदि जरुरत का समान उन सभी जरूरतमंद तक पहुचाया जा रहा साथ में जो अकेले रह रहे जिनके पास भोजन बनाने की व्यवस्था नही है उन तक भोजन समिति द्वारा हर दिन पहुचाया जा रहा है समिति के राजू राईन ने कहा कि ये सेवा जब तक लॉकडाउन है शहर के प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुचाया जायेगा आज 20 परिवार को निशुल्क राहत सामग्री रेल बाजार मसवानी, राधानगर, अरबपुर में आटा, चावल, आलू, तेल, दाल आदि दैनिक उपयोगी सामान निःशुल्क दिया गया।  
सहयोगी बने राजू राईन, रीगन, यतीश रायजादा मनीष केसरवानी, रमन, संतोष, नरेश गुप्ता, संदीप, शैलेश साहू, विपिन साहू, लाला भाई, उषा पैथोलॉजि,रानू केसरवानी, रावेंद्र, राकेश गुप्ता आदि

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel