लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं हुसैनगंज इलाके के दुकानदार,

लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं हुसैनगंज इलाके के दुकानदार,

लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं हुसैनगंज इलाके के दुकानदार, निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेंच रहे है खाद्य सामग्री, प्रतिबन्ध के बावजूद भी दूने दाम पर बैंचा जा रहा है गुटखा,पान मसाला,शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही नहीं कर रहा खाद्य विभाग हुसैनगंज/फतेहपुर , क्षेत्र के दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे है, कोरोंना

लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं हुसैनगंज इलाके के दुकानदार,


निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेंच रहे है खाद्य सामग्री, 
प्रतिबन्ध के बावजूद भी दूने दाम पर बैंचा जा रहा है गुटखा,पान मसाला,
शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही नहीं कर रहा खाद्य विभाग 
हुसैनगंज/फतेहपुर , क्षेत्र के दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे है, कोरोंना वायस महामारी के चलते समूचे देश में 3 मई तक लॉक डाउन है।जिसका भरपूर फायदा दुकानदार उठा रहे हैं, स्थानीय दुकानदार आवश्यक सामग्री के दाम बढ़ा दिए हैं,ग्राहक अधिक दाम पर सामान खरीदने के लिए मजबूर हो रहा है।गुटखा, व पान मसाला (केशर,दिल बाग,राज श्री,कमला पसंद) आदि ब्रांड के मसाला को राज्य सरकार ने प्रतिबन्धित कर दिया है,लेकिन फिर भी दुकानदार चोरी छिपे गुटखा,पान मसाला दूने दाम पर बेंच रहे है।यही हाल पान का है जो तम्बाकू युक्त पान पांच से आठ रुपए में बिक रहा है। और खाने वाले खा भी रहे है।हुसैनगंज इलाके में अधिक दाम पर बेंची जा रही खाद्य सामग्री की शिकायत स्थानीय लोगों ने खाद्य विभाग से की है,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई,जबकि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खाद्य सामग्री की कालाबाजारी व अधिक दाम पर सामान बेंचने वालो के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।लेकिन हुसैनगंज इलाके में ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024