
राम लड़ैते कनौजिया ने 25 दिन से लगातार बांट रहे गरीबों को भोजन।
शाहजहांपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाक डाउन के चलते आज 25वे दिन भी सन्त गाडगे सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने लॉक डाउन के चलते सन्त गाडगे बाबा जी के सर्वप्रथम मूल मंत्र #भूखे को रोटी दो#पर कार्य किया और मोहल्ला रोशनगंज, गौहरपुरा, वाकरजई,बिजलीपुरा, नईबस्ती में जाकर असहाय व जरूरतमंत को चिन्ह्ति करके उन्हें घर
शाहजहांपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाक डाउन के चलते आज 25वे दिन भी सन्त गाडगे सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने लॉक डाउन के चलते सन्त गाडगे बाबा जी के सर्वप्रथम मूल मंत्र #भूखे को रोटी दो#पर कार्य किया और मोहल्ला रोशनगंज, गौहरपुरा, वाकरजई,बिजलीपुरा, नईबस्ती में जाकर असहाय व जरूरतमंत को चिन्ह्ति करके उन्हें घर घर जाकर राशन साम्रग्री उपलब्ध करवाई । संस्थान के संस्थापक आर.एल.कनौजिया जी ने कहा संस्थान के पदाधिकारी इसी तरह लॉक डाउन की अवधि 03 मई तक जरूरतमन्द लोगो के घर घर राशन सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे समाज में किसी को भूखा नही सोने देंगे। तथा इस मुहीम में मुकेश कुमार वर्मा, पंडित विनीत शुक्ला ,कुलदीप कनौजिया, प्रकाश चन्द्रा, सर्वेश कनौजिया, पारस कनौजिया, लाल चंद कनौजिया, शान्ति देवी, मुकेश कनौजिया ,पंकज कुमार कनौजिया व आदि लोगो का सहयोग रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List