सखी मानव सेवा संस्थान कर रहा है लोगो को जागरूक और मदद

सखी मानव सेवा संस्थान कर रहा है लोगो को जागरूक और मदद

सखी मानव सेवा संस्थान कर रहा है लोगो को जागरूक और मदद फतेहपुर, विगत 15 मार्च से सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नमिता सिंह अपनी टीम के साथ सकूल ,कालेज,व बस्तियों मे जाकर जागरुकता ,राशन वितरण,व अन्य आवश्यक सामागरी का वितरण करवा रही हैं।और अब जबकी मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य है तो

सखी मानव सेवा संस्थान कर रहा है लोगो को जागरूक और मदद


 फतेहपुर, विगत 15 मार्च से सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नमिता सिंह अपनी टीम के साथ सकूल ,कालेज,व बस्तियों मे जाकर जागरुकता ,राशन वितरण,व अन्य आवश्यक सामागरी का वितरण करवा रही हैं।और अब जबकी मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य है तो संस्था की तरफ से सबको मास्क वितरण का कार्य भी किया जा रहा परन्तु लाँक डाउन के चलते कच्चा माल मिलने मे समस्या उत्पन्न हो रही थी ,जिसके लिए टीम ने  सम्बन्धितों से समस्या के बारे में बात की तो अपर जिलाधिकारी महोदय जी ने सखी मानव सेवा समिति की प्रसंशा करते हुए मटेरियल उपलब्ध्द कराने एवं सम्भव मदद का आश्वासन दिया।  समिति इस समय गरीब,बेसहारा,मजदूरों ,वंचितों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कर उनकी सम्भव मदद कर रही है जिससे कोई जरूरतमंद असहाय महसूस ना करे ना ही लाभों से वंचित रह पाए।इसी क्रम में संस्था प्रमुख नमिता सिंह ने समाज के चतुर्थ स्तम्भ मीडिया कर्मियों को भी प्रशासनिककर्मियों की भांति जोखिम बीमा दिये जाने की भी  चरचा की क्योंकी आज के जोखिम भरे माहौल में वो ही है जो अपनी जान जोखिम में डाल कर सभी को यथासम्भव यथास्थित से अवगत कराते हैं।जिस पर भी सम्भव प्रयास के आस्वासन महौदय जी दवारा प्रप्त हुए।मास्क वितरण में विजय लक्ष्मी साहू जी के अलावा  संतोष कुमार सिंह (सहायक आध्यापक),इशांत सिंह ,सुलेखा,व संगीता यादव मौजूद रहीं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel