
रोटी घर ने चलाई मोबाईल फूड वैन
रोटी घर ने चलाई मोबाईल फूड वैन प्रशासनिक कर्मचारियों सहित जरूरतमंदों तक लॉक डाउन समाप्त होने तक पहुंचाएगा भोजन21वें दिन भी 11 परिवारों तक पहुंचाया राशनफतेहपुर ,कोरोना आपदा के चलते संपूर्ण भारत 21 दिनों के बाद फिर से 15 दिनों के लिए लॉक डाउन हो चुका है जिसके क्रम में असहाय जरूरतमंदों को किसी प्रकार
रोटी घर ने चलाई मोबाईल फूड वैन
प्रशासनिक कर्मचारियों सहित जरूरतमंदों तक लॉक डाउन समाप्त होने तक पहुंचाएगा भोजन
21वें दिन भी 11 परिवारों तक पहुंचाया राशन
फतेहपुर ,कोरोना आपदा के चलते संपूर्ण भारत 21 दिनों के बाद फिर से 15 दिनों के लिए लॉक डाउन हो चुका है जिसके क्रम में असहाय जरूरतमंदों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए जलपान भोजन राशन इत्यादि मुहैया कराने के लिए नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर ने मोबाइल फूड वैन की शुरुआत की। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश एवं समाज के लिए तत्पर प्रशासनिक कर्मचारियों एवं चिकित्सकों समेत अन्य जरूरतमंदों को भोजन, जलपान, हैंड वॉश, सैनिटाइजर आदि का निशुल्क रूप से लॉक डाउन के समय तक वितरण किया जाएगा। बताया कि आज राधा नगर चौकी से शुरुआत करते हुए वर्मा तिराहा, पटेल नगर, सदर अस्पताल, बाकरगंज, ज्वाला गंज, आबू नगर, जीटी रोड समेत नगर के कोने कोने में पहुंचकर वितरण किया गया। वहीं लोगो को जगह जगह वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। बताया कि राशन वितरण के क्रम में अनवरत 21वें दिन 11 परिवारों को आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, तेल, सब्जी मसाला आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा, सदर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज राधा नगर अश्वनी सिंह, विवेक मिश्रा, अमित चौहान, श्रेय शुक्ला, धनंजय पांडे, आचार्य राम नारायण आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List