कोरोना महामारी को हराने उतरे मैदान में ग्रामप्रधान

कोरोना महामारी को हराने उतरे मैदान में ग्रामप्रधान

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर गोण्डा- कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म होने के बाद 14 अप्रैल को 19 दिनों के लिए केन्द्र सरकार ने दोबारा लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी।ऐसे में गरीबो के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया।ऐसे स्थिति में देश को कोरोना को हराने

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान

मनकापुर गोण्डा-

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म होने के बाद 14 अप्रैल को 19 दिनों के लिए केन्द्र सरकार ने दोबारा लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी।ऐसे में गरीबो के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया।ऐसे स्थिति में देश को कोरोना को हराने व देश को जीतने में तमाम समाजसेवी मैदान में उतर आए हैं।

कोरोना महामारी को हराने उतरे मैदान में ग्रामप्रधान

बताते चले कि विकास खण्ड के ग्राम सभा दिनकरपुर के प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह ने सैकड़ों ज़रूरतमन्दों में राहत समिग्री वितरण किया।कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पूरे गांव में दवा का छिड़काव करवाया।समिग्री वितरण के दौरान संदीप सिंह ने लॉकडाउन सहयोग के लिए लोगो से अपील भी कर रहे हैं,लोग अपने घरों में ही रहें,बिना किसी अहम जरूरत के बाहर न निकलें, एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर की सामाजिक दूरियां बनाये रखें,साफ सफाई ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे।

उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के समय मे गरीब व ज़रूरतमंदो के लिए आगे आते रहेंगे।सहयोगी राधे,नवीन श्रीवास्तव,पुष्कर श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव,मुकेश यादव,किस्मत अली,बरकातुल्ला,मो० बख्श,शेष कुमार आदि समाजसेवी शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024