
कोटेदार के बेटे का ग्रामीण ने फोड़ा सर ,तोड़ी ई-पास मशीन।
कोटेदार के बेटे का ग्रामीण ने फोड़ा सर ,तोड़ी ई-पास मशीन। के • देव पाण्डेय ( रिपोर्टर ) भदोही। जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोटेदारों को सख्त निर्देश दिया है कि राशन वितरण में किसी तरह की लापरवाही न हो। और इस आदेश को मानते हुए कोटेदार निर्धारित तिथि में लोगों को राशन बांट रहे
कोटेदार के बेटे का ग्रामीण ने फोड़ा सर ,तोड़ी ई-पास मशीन।
के • देव पाण्डेय ( रिपोर्टर )
भदोही। जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोटेदारों को सख्त निर्देश दिया है कि राशन वितरण में किसी तरह की लापरवाही न हो। और इस आदेश को मानते हुए कोटेदार निर्धारित तिथि में लोगों को राशन बांट रहे है लेकिन जिले में कही न कही कोटेदारों के खिलाफ लगातार शिकायत हो रही है।

लेकिन अब शिकायत के अलावा कही कही मारपीट की भी घटनाएं सामने आ रही है। सोमवार को ज्ञानपुर क्षेत्र के शिवरामपुर ग्रामसभा में राशन वितरण के दौरान कोटेदार के पुत्र पंकज सरोज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें उसके सिर में भी चोट लगी है और ई-पाॅश मशीन भी छतिग्रस्त कर दी गई है। पंकज का कहना है कि खाद्यान्न वितरण का समय 12 तारीख तक ही था इसके बीच में अश्वनी सरोज नही आये और सोमवार को आये तो मै राशन नही दिया।

जिससे नाराज होकर उन्होने मुझे मारा और ई-पाॅश मशीन को भी छतिग्रस्त कर दिया। कोटेदार की शिकायत पर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसओ अमित कुमार और एसडीएम ज्ञानपुर ज्ञान प्रकाश ने कोतवाली ज्ञानपुर को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List