
बन्दी की वजह से मध्यम वर्गीय व्यापारी आ गया है भुखमरी की कगार पर
बन्दी की वजह से मध्यम वर्गीय व्यापारी आ गया है भुखमरी की कगार पर फतेहपुर , कोरोना वायरस महामारी के अन्तर्गत हुए लॉकडाउन में लघु अति निर्धन व मध्यमवर्गीय व्यपारियो का व्यापार बन्द की कगार पर, वजह से भुखमरी की नोबत के निकट, ऐसे व्यापारियों को सरकार की तरफ से राहत न पहुचाये जाने,
बन्दी की वजह से मध्यम वर्गीय व्यापारी आ गया है भुखमरी की कगार पर
फतेहपुर , कोरोना वायरस महामारी के अन्तर्गत हुए लॉकडाउन में लघु अति निर्धन व मध्यमवर्गीय व्यपारियो का व्यापार बन्द की कगार पर, वजह से भुखमरी की नोबत के निकट, ऐसे व्यापारियों को सरकार की तरफ से राहत न पहुचाये जाने, व राहत की घोषणा न किये जाने से व्यापारी वर्ग में मायूसी के लक्षण, शीघ्र ही सरकार व्यापारियों के जनजीवन को सुचारु करने हेतु कोई सार्थक पहल नही करती तो व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग त्रुटिपूर्ण जीवन जीने पर मजबूर हो जाएगा, ऐसे व्यापारी समाज के हित मे उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा माo प्रधानमंत्री माo मुख्यमंत्री जी को निवेदन पत्र भेजकर मांग करेंगे ।1 -व्यापारियों के ऊपर लगाए जाने वाले समस्त प्रकार के टैक्स एक वर्ष हेतु निरस्त किये जायें ।
2 -बैंक कर्जके ब्याज की माफी
3 -विद्युत बिल निरस्त
4- स्कूल फीस निरस्त
5- बिना शर्त बिना ब्याज लघु उद्योग व व्यापार हेतु बैंक लोन
6- सूक्ष्म व माध्यम श्रेणी के व्यापारियों हेतु 1 करोड़ रुपये का निःशुल्क दुर्घटना बीमा ,
मौजूद वित्तिय संकट की घड़ी में व्यापारी वर्ग पूर्ण निष्ठा के साथ देश व प्रदेश सरकार के साथ कंधा से कन्धा मिलाकर सहयोग करने हेतु वचनवद्ध है, व्यापार मण्डल की ईo बैठक में अनिल वर्मा, राजेश वर्मा, प्रेमदत्त उमराव, संजय श्रीवास्तव, मनोज साहू चन्द्रप्रकाश बब्लू गुप्ता कृष्ण कुमार तिवारी सेराज अहमद खान अंचल रस्तोगी ने सहभागिता करते राय प्रकट की,शीघ्र ही माo प्रधानमंत्री माo मुख्यमंत्री जी को व्यापारियों की मांग का निवेदन पत्र भेजकर मांग की जायेगी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List