
शेल्टर होम में रखे गये लोगों को चिकित्सकों ने किया जागरूक।
शेल्टर होम में रखे गये लोगों को चिकित्सकों ने किया जागरूक। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। औराई क्षेत्र के उगापुर में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के शेल्टर होम में लॉक डाउन की वजह से अपने घर को वापस जा रहे लोगो को प्रशासन द्वारा लॉक डाउन की अवधि पूर्ण होने तक क्वारन्टीन कर दिया गया है।
शेल्टर होम में रखे गये लोगों को चिकित्सकों ने किया जागरूक।
संतोष तिवारी( रिपोर्टर )
भदोही। औराई क्षेत्र के उगापुर में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के शेल्टर होम में लॉक डाउन की वजह से अपने घर को वापस जा रहे लोगो को प्रशासन द्वारा लॉक डाउन की अवधि पूर्ण होने तक क्वारन्टीन कर दिया गया है। शनिवार को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के डॉक्टर श्रेयांश द्विवेदी व नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ अशोक पराशर की टीम द्वारा राजकीय पालीटेक्निक कालेज के शेल्टर होम में 214 अप्रवासी लोगो को डॉ पराशर ने मानसिक स्वास्थ्य जैसे आत्महत्या करना,नशा मुक्ति,व किसी भी तरह की मानसिक रूप से परेशानी के विषय मे जागरूक कर परामर्श दिया।तथा डॉ श्रेयांश ने शेल्टर होम में क्वारन्टीन किये गए लोगो को कोविड-19 कोरोना वायरस के लक्षण एव संक्रमण से बचने के लिए उपाय जैसे आंख, नाक, या मुंह को बार बार न छूना, तथा हाथो को अच्छी तरह से धोना, तथा चेहरे पर हमेशा मास्क या रूमाल लगाना व साफ सफाई रखना इत्यादि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का उपाय बताया।तथा सामाजिक दूरी का उल्लंघन न करने का परामर्श भी दिया।इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ डॉ की टीम के अलावा उपजिलाधिकारी व शेल्टर होम के प्रबंधक व स्टाप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List