सूअर जोडे के आतंक से ग्रामीण परेशान।

सूअर जोडे के आतंक से ग्रामीण परेशान।

सूअर जोडे के आतंक से ग्रामीण परेशान। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। पूरा देश कोरोना को लेकर सतर्क है और शासन प्रशासन की हर बात मानकर कोरोना को हराने की मुहिम में जुटा है। वही कालीन नगरी भदोही में इधर कई दिनों से एक गांव में सूअर का आतंक काफी चर्चा में है। और ग्रामसभा

सूअर जोडे के आतंक से ग्रामीण परेशान।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। पूरा देश कोरोना को लेकर सतर्क है और शासन प्रशासन की हर बात मानकर कोरोना को हराने की मुहिम में जुटा है। वही कालीन नगरी भदोही में इधर कई दिनों से एक गांव में सूअर का आतंक काफी चर्चा में है। और ग्रामसभा के लोग सूअर को लेकर आशंकित है। जिले के मुंशी लाटपुर गांव में इस समय कोरौना से अधिक एक सूअर जोड़े का आतंक फैला हैं। जिसके कारण किसान खेतों की तरफ जाने से भी डर रहे हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी पहल नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक भदोही जिले के मुंशीलाटपुर ग्रामसभा में अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पास जबर लाल राय के खेत में एक सूअर ने 10 बच्चों को जन्म दिया था। जन्म देने के बाद उसने वही पर डेरा जमा लिया। लोगों का कहना है कि किसी के द्वारा सूअर के बच्चों को गायब कर दिया गया। इसके पश्चात सूअर अपने बच्चों के लिए परेशान हो उठा और सूअर की ममता इतनी व्याकुल हो उठी कि वह लोगों के ऊपर आक्रामक रूप से हमला करने लगा। जिसके कारण कोई भी व्यक्ति खेतों की तरफ नहीं जा रहा है। हालात यह बने हैं कि आसपास के लोग अपने दरवाजे को भी बंद करके रखे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी किंतु प्रशासन के द्वारा कोई पहल न किए जाने से लोगों में भय व्याप्त हैं। इस ग्रामसभा में सूअर का भय ग्रामीणों में देखा जा सकता है। हालांकि लोग हिम्मत करके अपने कार्य करने के लिए निकल रहे है लेकिन मन में आशंका बनी हुई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel