दैनिक अखबार स्वतंत्र प्रभात की टीम ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री ।

दैनिक अखबार स्वतंत्र प्रभात की टीम ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री ।

दैनिक अखबार स्वतंत्र प्रभात की टीम ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री । अनिल कुमार( रिपोर्टर ) मोढ भदोही। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जन मानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश मे 21 दिनी

दैनिक अखबार स्वतंत्र प्रभात की टीम ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री ।

अनिल कुमार( रिपोर्टर )

मोढ भदोही। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जन मानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश मे 21 दिनी लॉक डाउन की उद्द्घोषणा करते हुए देशवासियों से 21 दिन के लिये अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी। जिसके बाद से काम काज बन्द होने से हर तबके का आदमी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है।

दैनिक अखबार स्वतंत्र प्रभात की टीम ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री ।

जिनमें भी रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिये सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना मजदूर वर्ग को करना पड़ हा है ।ऐसी मुसीबत के समय मे पत्रकार भी जो की दिन-रात समाचार संकलन करके लोगों तक खबर पहुंचाते हैं वहीं अब गरीब मजलूमो को राहत सामग्री बांट कर मानवता को गौरवान्वित कर रहे है ।बता दें कि जिले के मोढ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में दैनिक स्वतंत्र प्रभात अखबार के ब्यूरो चीफ उमेश सिंह के नेतृत्व में दैनिक स्वतंत्र प्रभात अखबार की टीम व कुछ समाज सेवी द्वारा गुरुवार को करीब 200 लोगों को खाने का पैकेट , साबून घर – घर जाकर वितरित किया गया ।

दैनिक अखबार स्वतंत्र प्रभात की टीम ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री ।

इस अवसर पर दैनिक स्वतंत्र प्रभात अखबार के पत्रकार गौरव पुरी, पत्रकार उमेश दुबे ,पत्रकार मनोज वर्मा ,पत्रकार सरस राजपूत, पत्रकार संतोष तिवारी ,पत्रकार बीपी सिंह ,व समाजसेवी शिव प्रकाश जयसवाल बीएन यादव राज नारायण यादव शंकर जायसवाल राम सूरत दिनेश जयसवाल आदि रहे ।और पत्रकारों ने महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये लॉक डाउन के दौरान अपने – अपने घरों में रहने की भी अपील की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।