गोपीगंज क्षेत्र के कुछ ईंट भट्ठों पर लाॅक डाऊन के दौरान कार्य जारी, प्रशासन बेखबर।

गोपीगंज क्षेत्र के कुछ ईंट भट्ठों पर लाॅक डाऊन के दौरान कार्य जारी, प्रशासन बेखबर।

गोपीगंज क्षेत्र के कुछ ईंट भट्ठों पर लाॅक डाऊन के दौरान कार्य जारी, प्रशासन बेखबर। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार भले ही कोरोना वायरस को रोकने के लिए तरह तरह का उपाय करे लेकिन कही न कही सिस्टम की खामियों या लापरवाही की वजह से लाॅक डाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ाई

गोपीगंज क्षेत्र के कुछ ईंट भट्ठों पर लाॅक डाऊन के दौरान कार्य जारी, प्रशासन बेखबर।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। सरकार भले ही कोरोना वायरस को रोकने के लिए तरह तरह का उपाय करे लेकिन कही न कही सिस्टम की खामियों या लापरवाही की वजह से लाॅक डाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ाई जा रही है। अभी तक तो इस तरह की शिकायत बैंकों और दुकानों तक देखी जाती थी लेकिन अब गोपीगंज क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर प्रशासन की लापरवाही और ईंट भट्ठा संचालकों की मनमानी से कार्य लाॅक डाऊन के दौरान भी जारी है। लेकिन न तो कोई इनको मना करने वाला है और न ही कोई सलाह देने वाला। यदि स्थानीय लोग इसकी शिकायत करते है तो ईंट भट्ठा संचालकों का कोपभाजन बनना पडेगा। और जिम्मेदार लोग है कि वे बिना किसी शिकायत के उनको कोई परवाह नही है। यदि इसी तरह की लापरवाही और मिलीभगत का खेल जारी रहेगा तो सरकार के तरफ से घोषित लाॅक डाऊन को कामयाब होने में वर्षों लग सकता है। जहां आज सरकार कोरोना महामारी से चिंतित और परेशान है। वही ईंट संचालक अपने कार्यों से बाज नही आ रहे है और गरीब मजदूरों को बलि का बकरा बना रहे है। साथ में सामाजिक दूरी का नियम भी तार तार हो रहा है। इस मनमानी और लापरवाही की मुख्य वजह यह है कि भट्ठा संचालकों को पकड नेताओं से लेकर अधिकारियों तक होती है जो पूर्ण रूप से मनमानी करने से बाज नही आते है। और सरकार के निर्देश के बाद भी उडा रहे है नियम की धज्जिया। आखिर किस तरह सरकार की मंशा होगी कामयाब? जब इसी तरह लोग अपने स्वार्थ के चक्कर में नियम को तार तार करते है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|