
बाहरी लोगों का कुंदे रामपुर गांव प्रवेश पर लगी पाबन्दी
बाहरी लोगों का कुंदे रामपुर गांव प्रवेश पर लगी पाबन्दी फतेहपुर , जिले के अमौली विकाश खण्ड के ग्राम कुन्दे रामपुर में कोरोना महामारी के चलते प्रधान के बिना किसी सहयोग से खुद की सुरक्षा का जिम्मा गाँव के नागरिकों ने लिया है इसी के चलते गाँव में प्रवेश करने वाले प्रत्येक रास्ते को बंद
बाहरी लोगों का कुंदे रामपुर गांव प्रवेश पर लगी पाबन्दी
फतेहपुर , जिले के अमौली विकाश खण्ड के ग्राम कुन्दे रामपुर में कोरोना महामारी के चलते प्रधान के बिना किसी सहयोग से खुद की सुरक्षा का जिम्मा गाँव के नागरिकों ने लिया है इसी के चलते गाँव में प्रवेश करने वाले प्रत्येक रास्ते को बंद कर पहरा दे रहे हैं ताकि कोई दूसरे गाँव का व्यक्ति गाँव मे प्रवेश न कर सके।
अंकित उमराव की अगुवाई में गाँव की मुख्य जगहों को फिर से स्नेट्राइज कराया गया इसमें उनका साथ पवन , रानू, मनीष, पुनीत, विशाल, धीरेन्द आशीष, रजनीकांत, वीरेंद्र, आकाश, नेता, सचिन, हर्ष ,विनोद वर्मा, वेद, बब्लू, मोनू, धर्मेंद्र ,रोहित आदि लोग दे रहे है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List