रात को नौ बजते ही मानों तारें जमीन पर उतर आये, विरोधियों ने नही माना आह्वान।

रात को नौ बजते ही मानों तारें जमीन पर उतर आये, विरोधियों ने नही माना आह्वान।

रात को नौ बजते ही मानों तारें जमीन पर उतर आये, विरोधियों ने नही माना आह्वान। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। जिले में प्रधानमंत्री के आह्वान पर गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में रविवार की रात नौ बजते ही सभी लोगों ने अपने घरों की लाइट को बंद करके अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ

रात को नौ बजते ही मानों तारें जमीन पर उतर आये, विरोधियों ने नही माना आह्वान।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। जिले में प्रधानमंत्री के आह्वान पर गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में रविवार की रात नौ बजते ही सभी लोगों ने अपने घरों की लाइट को बंद करके अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल की लाइट या टार्च जलाकर प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारा भी सुनाई दिया। कही कही लोग घंटा, शंख व पटाखा इत्यादि भी जलाकर इसका समर्थन किया। और लगातार नौ मिनट तक मानों ऐसा लग रहा था कि आसमान के सभी तारे जमीन पर उतर आये हो। इस नौ मिनट के दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे। लेकिन बेरासपुर के मुसलमानों ने इस आह्वान के बावजूद भी अपने घरों की लाइट न बुझाई। जबकि सभी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के इस आह्वान का पूरजोर समर्थन किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024