रुक गयी राउंड पर निकले साहब और गाड़ी रुंधे गले के साथ 60 वर्षीय वृद्धा को रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ दिए कैश

रुक गयी  राउंड पर निकले साहब और गाड़ी  रुंधे गले के साथ 60 वर्षीय वृद्धा को रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ दिए कैश

गोरखपुर /लॉक डाउन के इस विषम परिस्थिति में इस समय उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जो भी अधिकारी हैं उनका कार्य देखने के बाद बरबस ही मुह से जय हिंद शब्द का जयघोष हो जा रहा है गोरखपुर की अगर बात करें तो गोरखपुर में भी पुलिस प्रशासन ने लाक डाउन में निस्सहाय लोगों

 गोरखपुर /लॉक डाउन के इस  विषम परिस्थिति में इस समय उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जो भी अधिकारी हैं उनका कार्य देखने के बाद बरबस ही मुह से जय हिंद शब्द का जयघोष हो जा रहा है गोरखपुर की अगर बात करें तो गोरखपुर में भी पुलिस प्रशासन ने लाक डाउन में निस्सहाय लोगों की सहायता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है आज  काली मंदिर असुरन से जाने वाली सड़क पर एक वृद्धा रो रही थी 

सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव उस  समय गुजर रहे थे उन्होंने तुरंत गाड़ी को रोका और उस महिला वृद्धा  से बात की पता चला कि उसके पास खाने के लिए राशन नहीं है और उसका फोन किसी ने चुरा लिया है नगर मजिस्ट्रेट ने तुरंत अपनी गाड़ी से रोजमर्रा की चीजों का पैकेट उस महिला को दिया और साथ ही उस महिला को 2000 नगद कैश अपने जेब से निकाल कर दिया जिसके बाद वह महिला आंखों में आंसू लिए काफी देर तक साहब के जाती हुई गाड़ी को देखती रह गई हालांकि वृद्धा की यह हालत देख नगर मजिस्ट्रेट भी भावुक हो गए

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel