
भदोही के पशु चिकित्सक ने मिर्जापुर में एक गाय का इलाज करके पेश की मानवता।
भदोही के पशु चिकित्सक ने मिर्जापुर में एक गाय का इलाज करके पेश की मानवता। उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। औराई क्षेत्र के भगवानपुर निवासी ओम प्रकाश मिश्रा ने कछवां थाना के करहर गांव में एक लावारिस गाय जो घायलवस्था में थी के बारे में जिलाधिकारी भदोही को सूचित किया। मामले का त्वरित संज्ञान लेते
भदोही के पशु चिकित्सक ने मिर्जापुर में एक गाय का इलाज करके पेश की मानवता।
उमेश दुबे (रिपोर्टर )
भदोही। औराई क्षेत्र के भगवानपुर निवासी ओम प्रकाश मिश्रा ने कछवां थाना के करहर गांव में एक लावारिस गाय जो घायलवस्था में थी के बारे में जिलाधिकारी भदोही को सूचित किया। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने औराई पशु चिकित्सालय के चिकित्सक को घायल गाय के ईलाज के लिए तुरंत भेजकर मानवता की मिशाल पेश की। मालूम हो कि घायल गाय मिर्जापुर जिले की सीमा में थी लेकिन औराई पशु चिकित्सालय नजदीक होने से ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी भदोही को मामले से अवगत कराया और भदोही के पशु चिकित्सक द्वारा गाय का ईलाज किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List