
इस महामारी लाक डाउन में कोई भूखा ना सोए – अशोक जयसवाल
इस महामारी लाक डाउन में कोई भूखा ना सोए – अशोक जयसवाल वी• पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । भदोही नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जयसवाल के नेतृत्व में 200 पैकेट बोरी भदोही नगर के रजपुरा कुशियारा और भदोही के कई वार्ड में वितरण किया गया इस महामारी लाक डाउन में कोई भूखा ना सोए इसके
इस महामारी लाक डाउन में कोई भूखा ना सोए – अशोक जयसवाल
वी• पी •सिंह (रिपोर्टर )
भदोही । भदोही नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जयसवाल के नेतृत्व में 200 पैकेट बोरी भदोही नगर के रजपुरा कुशियारा और भदोही के कई वार्ड में वितरण किया गया इस महामारी लाक डाउन में कोई भूखा ना सोए इसके लिए कई सवाज सेविको ने सहयोग किया जिसमें मुख्य रूप से दिलीप गुप्ता भदोही मंडल अध्यक्ष नगर उपाध्यक्ष अमित जयसवाल सभासद पति श्री अरविंद मौर्य संजय यादव रजपुरा सभासद आशीष जयसवाल नामित सभासद श्री अशोक पाल नगर मंत्री रजत सेठ विकास साहू आदि कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब मजदूर बनवासी बस्ती एवं बुजुर्गों एवं असहाय लोगों को राशन की बोरी सुपुर्द किया गया। जिसमें चावल दाल नमक आटा मसाला साबुन तेल था जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List