
जब ग्राहक बन सब्जी मंडी में पहुच गए कप्तानगंज एसडीएम
कुशीनगर,उप्र।कोरोना की कहर में व्यापारियों द्वारा ग्राहकों से मनमानी रेट वसूली की शिकायत सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो एसडीएम कप्तानगंज अरविंद कुमार ने वायरल की जा रही खबर को संज्ञान लेते हुए सच्चाई को ढूंढने मोटरसाइकिल लेकर मंडी पहुंच गए। वहां दुकानदार एसडीएम साहब को शायद नहीं पहचान पाएं की यह ग्राहक नही एसडीएम
कुशीनगर,उप्र।कोरोना की कहर में व्यापारियों द्वारा ग्राहकों से मनमानी रेट वसूली की शिकायत सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो एसडीएम कप्तानगंज अरविंद कुमार ने वायरल की जा रही खबर को संज्ञान लेते हुए सच्चाई को ढूंढने मोटरसाइकिल लेकर मंडी पहुंच गए। वहां दुकानदार एसडीएम साहब को शायद नहीं पहचान पाएं की यह ग्राहक नही एसडीएम साहब है। इसलिए की साहब अपना चेहरा गमछा से ढ़क लिए थे।जब व्यापारियों को जानकारी हुई तो मंडी में हड़कंप मच गया।एसडीएम की इस फिल्मी अंदाज की कार्यवाही की चर्चा खूब हो रही है।वही कप्तानगंज के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों का कप्तानगंज वासी अभिनदंन व स्वागत करते है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List