शिकायतों के निस्तारण में अनियमिता एवं लावरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगीः- जिलाधिकारी क्षेत्र के टापटेन अपराधी, दबंग एवं अराजक तत्वों पर खास निगरानी बनायें रखें:- पुलिस अधीक्षक

शिकायतों के निस्तारण में अनियमिता एवं लावरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगीः- जिलाधिकारी क्षेत्र के टापटेन अपराधी, दबंग एवं अराजक तत्वों पर खास निगरानी बनायें रखें:- पुलिस अधीक्षक

शिकायतों के निस्तारण में अनियमिता एवं लावरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगीः- जिलाधिकारीक्षेत्र के टापटेन अपराधी, दबंग एवं अराजक तत्वों पर खास निगरानी बनायें रखें:- पुलिस अधीक्षकहरदोई । तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी कड़ाके की ठंड

शिकायतों के निस्तारण में अनियमिता एवं लावरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगीः- जिलाधिकारी
क्षेत्र के टापटेन अपराधी, दबंग एवं अराजक तत्वों पर खास निगरानी बनायें रखें:- पुलिस अधीक्षक
हरदोई । तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी कड़ाके की ठंड में शिकायत लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण में अनियमिता एवं लावरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया के तहत कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय आवंटन के सम्बन्ध में उन्होने पीडी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त योजनाओं में पात्रता का विशेष ध्यान रखते हुए आवास एवं शौचालय का आवंटन किया जायें। निराश्रित, वृद्वा एवं दिव्यांग पेंशन की शिकायतों के सम्बन्ध में डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द गयी उनकी पुनः जांच कराते हुए पात्रों को पेंशन उपलब्ध करायें और नये पेंशन धारकों के फार्म भरवाकर जांच के उपरान्त स्वीकृत हेतु शासन को भेजना सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में विद्युत विभाग की अधिक संख्या में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लापरवाही न बरती जाये अन्यथा की स्थित में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अपराध एवं अन्य विवादों से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र के टापटेन अपराधी, दबंग एवं अराजक तत्वों पर खास निगरानी बनायें रखें और क्षेत्र के प्रधान, कोटेदार, गणमान्य व्यक्ति एवं गांव के लोगों के साथ समन्यव बनाकर क्षेत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। समाधान दिवस में कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुए जिनमें 06 शिकायतों का निसतारण मौके पर किया गया शेष शिकायतों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दियें। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एसके रावत, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, डीएफओ राकेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, पीडी श्रीवास, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, पीडब्लूडी सहित अन्य समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहें।  
समाधा दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी के साथ कृषि विभाग की ओर से लगाये गये कृषि यंत्र मेले एवं आजीविका मिशन के तहत समूहो द्वारा बनायी गये धूप, अगरबत्ती एवं चप्पलों आदि का अवलोकन किया तथा कुछ कृषकों को कृषि विभाग की ओर से अनुदान पर कृषि यंत्र एवं छोटे टैªक्टर की चाबी प्रदान की। इस अवसर पर डीडी कृषि, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel