
भदोही पुलिस ने 3 दक्षिण भारतीय और 11छिपे बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार।
भदोही पुलिस ने 3 दक्षिण भारतीय और 11छिपे बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार। के• देव पाण्डेय ( रिपोर्टर ) भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला काजीपुर के मरकजी मस्जिद के गेस्टहाउस से मंगलवार को 11 बंगलादेशी सहित तीन दक्षिण भारतीय नागरिकों को भदोही पुलिस पकड़ कर छानबीन कर रही हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में
भदोही पुलिस ने 3 दक्षिण भारतीय और 11छिपे बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार।
के• देव पाण्डेय ( रिपोर्टर )
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला काजीपुर के मरकजी मस्जिद के गेस्टहाउस से मंगलवार को 11 बंगलादेशी सहित तीन दक्षिण भारतीय नागरिकों को भदोही पुलिस पकड़ कर छानबीन कर रही हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया हैं। आवागमन के सभी साधन प्लेन, ट्रेन व बसे बंद कर दी गयी हैं। लॉक डाउन की वजह से जो जहां पर है। वहीं पर रहने का आदेश दिया गया है। किसी को कही भी आने जाने की परमीशन नही दी गयी हैं। ऐसे में लाकडाउन किये जाने के सातवें दिन भदोही कोतवाली क्षेत्र कस्बा चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय को खुफिया विभाग के माध्यम से मस्जिद के गेस्टहाउस में कुछ विदेशी व गैर प्रान्तों के लोगों की छिपकर रहने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार राय ने दल बल के साथ छापा मारकर ग्यारह बंगलादेशी व तीन दक्षिण भारतीय नागरिकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए नागरिकों ने बताया कि फरवरी माह में धर्म के प्रचार प्रसार हेतु भदोही आये थे, तभी लाकडाउन होने की वजह से वापस नही जा पाए। पकड़े गए सभी नागरिकों की महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में जांच करायी गयी। जांच के बाद सभी लोगों को चौदह दिन के लिए निगरानी में रखा गया है। इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी नागरिकों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं। कोई भी मामला गड़बड़ मिलेगा तो कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List