कुशीनगर : एसपी ने चुनाव में गैर जनपद रवाना पुलिस बल की किया ब्रीफिंग 

कुशीनगर : एसपी ने चुनाव में गैर जनपद रवाना पुलिस बल की किया ब्रीफिंग 

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में गैर जनपद चुनाव हेतु रवाना पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी।  एसपी द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को बिंदुवार निर्देशित किया गया।
 
क्या करें  – अनुशासित रहें, अच्छी वर्दी पहने, समय से ड्यूटी पर पहुंचे। पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड को साथ में रखे। चुनाव संबंधी अधिनियमों से भलीं-भांति अवगत होले व अपने ड्यूटी को अच्छी प्रकार समझ लें। मतदान हेतु एकत्रित भीड़ में से संदिग्ध व्यक्तियों व सामग्रीयो पर सतर्क दृष्टि रखें।पीठासीन अधिकारी मतदान स्टाफ, मतदाताओं तथा मतदान एजेंटो के प्रति विनम्रशिष्ट रहें।
अपने अस्त्र-शस्त्र को सुरक्षित व सदैव जिम्मेदारी पूर्वक रखे। अपने साथ पानी की बोतल,टार्च,रक्षा दैनिक उपयोग में लाये जाने वाली सामग्री अवश्य रखें। पीठासीन अधिकारी द्वारा दिये गये उचित निर्देश का पालन करें। उनके बुलाने पर ही शांति व्यवस्था हेतु बूथ में प्रवेश करें। एक जनपद से दूसरे जनपद में जाते समय निर्धारित उपलब्ध वाहन मे बैठकर अनुशासित रुप से आवागमन करें। मार्ग में निजि कार्य से बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति से अनुपस्थित न हों। 
 
 इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel