
खाकी ने दिखाई मानवता,जरूरतमंदों को दिया जरूरी सामान
संवाददाता -जय प्रकाश ओझा गोण्डा –थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों में दूर-दराज के जिलों से आए मजदूर निराश्रित और भूखे व जरूरतमंद व असहाय गरीब बेसहारा लोगो के घर घर जाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज के0के0 राणा स्वयं खाद्य सामग्री आटा ,चावल ,दाल, सब्जी, तेल ,मसाला ,फल, का वितरण कर मानवता की
संवाददाता -जय प्रकाश ओझा
गोण्डा –
थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों में दूर-दराज के जिलों से आए मजदूर निराश्रित और भूखे व जरूरतमंद व असहाय गरीब बेसहारा लोगो के घर घर जाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज के0के0 राणा स्वयं खाद्य सामग्री आटा ,चावल ,दाल, सब्जी, तेल ,मसाला ,फल, का वितरण कर मानवता की मिशाल कायम की।
सामान पाकर बेसहारा गरीब व्यक्तियों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस मुहिम में शामिल प्रभारी निरीक्षक का0मो0 अखण्ड प्रताप सिंह,का0 सत्यप्रकाश, का0 सुगम कुमार,म0का0 अनीता देवी,म0का0 प्राची पटेल मौजूद रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List