.jpg)
कोरोना महामारी – लॉक डाउन को लेकर बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच/युवा शक्ति टीम की विशेष पहल
गावँ – गावँ में मंच के वालंटियर रखेंगे निगरानी, लोगों को जागरूक कर प्रशासन को करेंगे मदद,बनाया ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप (कोरोना एक्शन)पर आयेगी गावँ गावँ से रिपोर्ट,प्रशासन को देंगे उरई(जालौन): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप व 21 दिन के लॉकडाउन के चलते सामाजिक संगठन – बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच ने युवा शक्ति टीम के साथ
गावँ – गावँ में मंच के वालंटियर रखेंगे निगरानी, लोगों को जागरूक कर प्रशासन को करेंगे मदद,बनाया ग्रुप
व्हाट्सएप ग्रुप (कोरोना एक्शन)पर आयेगी गावँ गावँ से रिपोर्ट,प्रशासन को देंगे
उरई(जालौन): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप व 21 दिन के लॉकडाउन के चलते सामाजिक संगठन – बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच ने युवा शक्ति टीम के साथ कोरोना की इस जंग में विशेष रणनीति बनाई। जिसके तहत मंच के वालंटियर्स गावँ – गावँ में लोगों को जागरूक व संवेदित करेंगे एवं निगरानी रखते हुये व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने अपने गावँ की रिपोर्ट भेजेंगे व प्रशासन को मदद करेंगे। इस संबंध में मंच के संस्थापक/संयोजक – कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व साथी संगठनों ने हमेशा से ऐसी आपदाओं के समय आगे आकर समुदाय व प्रशासन के साथ खड़े होकर उनकी मदद की है।
वर्तमान समय मे पूरे विश्व व हमारे देश मे फैली कोरोना जैसी महामारी के बचने और बचाने तथा समुदाय को जागरूक करते हुऐ प्रसाशन का सहयोग करने का निर्णय लिया है। इसके लिये मंच के साथ जिले के बिभिन्न गावँ से जुड़े युवा वालंटियर(युवा शक्ति टीम) को ये विशेष जिम्मेदारी दी गई है। कि वह अपना ख्याल रखते हुये अपने गावँ में इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करें,ताकि ज्यादा लोग बिना किसी काम के घरों से बाहर न निकलें। वही गावँ में पलायन से लौटने बाले लोगों/परिवारों के चिन्हिकरण व उनके स्वास्थ्य परीक्षण एवं 21 दिन के बंद की बजह से गावँ में किसी भी परिवार को राशन आदि की दिक्कत न हो व सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहे इसकी निगरानी करेंगे।
व पंचायत/प्रधान के साथ मिलकर गावँ में इस महामारी के फैलने से रोकने एवं गावँ के लोगों को इससे बचाने के लिये मदद करेंगे व गावँ में लगे सफ़ाई कर्मियों,डॉक्टरों की टीम,पुलिस व जिला प्रसाशन की टीम,मीडिया आदि का भी सहयोग करेंगे। इसके लिये गावँ स्तर के वालंटियर्स का व्हाट्सऐप ग्रुप(कोरोना एक्शन) बनाया गया है जिस पर सभी को निर्देश दिए गये है जो प्रतिदिन अपने अपने गावँ से रिपोर्ट ग्रुप पर साझा करेंगे, जिसके आधार पर जिला प्रशासन को भी उस स्थिति से अवगत कराया जायेगा ताकि तुरंत इस महामारी को गावँ स्तर पर फैलने से रोका जाये, ओर यदि कोई संदेहास्पद व्यक्तिगत मिलता है तो तुरंत उसकी जाँच हो सके और उसकी लिए इंतजाम हो ताकि वह दूसरे लोगो को संक्रमित न कर पाएं।
*वालंटियर टीम* में अभी प्रमुख रूप से – दीपा-आटा, प्रीती- बीजापुर,राजेश – मंगरोल, रामसिंह- चुर्खी,श्रीकांत,राधा – कीरतपुर,पंचम- रिनिया,जितेंद्र यादव-जयरामपुर, कल्पना-पाली, संगीता-नाका,नुरमुहम्मद- खड़गुई,सुरजीत, सुमनलता- चारसोनी,विमल- दशहरी, पूजा-कठपुरवा, अजीत-दमरास, कंचन-निभाना,अविलाख- नवासी,ओमेंद्र- पिपरौंधा,दीक्षा- सतरहजु, भगवती-गुढा,पूनम- मड़ैया, अंशु ज्योति-मरगया, अलका-बबीना,विमल – काशीरामपुर, दिलीप -बरखेड़ा, अर्सना,रुकसाना,रिहाना-उरई,रामकुमार- उरकरा, रितादेवी- नरहान, कृष्णकुमार -रामनगर, रमेश,राजेस्वरी-अकबरपुर,इटौरा,राजकुमार- लुहारगावँ, संजय वाल्मीकि- चमारी, कल्पना बौद्ध- मरगया,शिवराम पाल- उमरार खेड़ा,धर्मपाल राजपूत- मानपुर मड़ैया,गंगासिंह- धरमपुरा बरेला आदि जुड़ें है
व लगातार गावँ गावँ से युवा इस प्रयास में जुड़ रहे है। जिन्हें की व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। इस प्रयास में – बहुजन फॉउंडेशन, प्रयास जन उत्थान समिति,दलित फॉउंडेशन,साथी ग्रुप,बुंदेलखंड एक्शन ग्रुप, पहल ग्रुप, बुंदेलखंड महिला अधिकार ग्रुप,चंबल फॉउंडेशन, हिलाल वेलफेयर सोसायटी, मणि सेवा संस्थान, सामुदायिक शिक्षा केंद संचालन समितियां सहित ज़िले के कई सामाजिक संस्था/ संगठन एक साथ आ रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List