कड़े निर्देश के बावजूद दवाखानों पर मनमानी मूल्य पर बेचे जा रहे मास्क व सेनिटाइजर

कड़े निर्देश के बावजूद दवाखानों पर मनमानी मूल्य पर बेचे जा रहे मास्क व सेनिटाइजर

मीरजापुर। कोरोना महामारी पर सख्त शासन , प्रशासन के निर्देशों के बावजूद तमाम मेडिकल स्टोरों पर मनमानी मूल्य पर बेचे जा रहे हैं मास्क व सेनिटाइजर । कालाबाजारी के दृष्टिगत शासन व प्रशासन ने मास्क व सेनिटाइजर का मूल्य की अधिकतम सीमा तय कर रखा है । तय बिक्री दर के अनुसार डबल लेयर के मास्क

मीरजापुर। कोरोना महामारी पर सख्त शासन , प्रशासन के निर्देशों के बावजूद तमाम मेडिकल स्टोरों पर मनमानी मूल्य पर बेचे जा रहे हैं मास्क व सेनिटाइजर । कालाबाजारी के दृष्टिगत शासन व प्रशासन ने मास्क व सेनिटाइजर का मूल्य की अधिकतम सीमा तय कर रखा है । तय बिक्री दर के अनुसार डबल लेयर के मास्क अधिकतम दस रुपये है , तथा 200 मिलीलीटर के सेनिटाइजर का अधिकतम मूल्य 100 रुपये है । जबसे यह निर्धारण हुआ है तबसे मेडिकल स्टोर वाले इन वस्तुओं का आउट ऑफ स्टाक बता रहे है । बड़ी मिन्नतों के पश्चात कुछ घण्टे का समय देकर डबल लेयर का मास्क 60 रुपये तथा सेनिटाइजर 100 ml का 150 रुपये में बेच रहे है । विंध्यांचल के न्यू व्हीआईपी मार्ग के नजदीक एक दवाखाना धड़ल्ले से इस अवैध मूल्य पर उक्त सामानों की बिक्री कर रहा है । आमजनमानस काफी क्षुब्ध नज़र आ रहें है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024