
मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” की टीम जगह-जगह जाकर लोगों को 30 ml हैंड वास बांटा
जौनपुर। आज “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” की टीम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम के तहत “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” की टीम जगह-जगह जाकर लोगों को 30 ml हैंड वास की छोटी बोतल बांटी और सलाह दी आप इससे बार-बार हाथ धोयें। इस हैंड वाँश की बोतल पर
जौनपुर। आज “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” की टीम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम के तहत “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” की टीम जगह-जगह जाकर लोगों को 30 ml हैंड वास की छोटी बोतल बांटी और सलाह दी आप इससे बार-बार हाथ धोयें। इस हैंड वाँश की बोतल पर कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए यह सारे इंस्ट्रक्शन लिखे भी हुए हैं। “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” के प्रणेता प्रदीप मिश्र ने हैंड वॉश बांटते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य आपको मुफ्त में हैंडवाश बांटने का नहीं है बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए आपको बार बार हाथ धोने की आदत डालवाने के लिए दिया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे पहला और सबसे अहम कदम है कि हम अपने हाथों को बार बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक अवश्य धोएं।
दूसरी आदत हमें यह डालनी पड़ेगी कि हम अपने हाथ को मुंह, नाक व आंख के पास न ले जाएं। “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” के सहयोगी साथी डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा की हम कम से कम बाहर निकले और दिनभर की जरूरत की चीजें एक बार में ही खरीद ले और खासकर बुजुर्गों से उन्होंने अनुरोध किया कि वह बाजार ना जाए। बबलू गुप्ता जी ने हैंड वाँश बाटते हुए लोगों को यह बात समझाई कि आप लोग कम से कम अपने मुंह पर रुमाल अवश्य बांधे रहे। सहयोगी साथी धीरज शुक्ला ने कई जलपान गृहों पर जाकर हैंड वॉश बांटे और इन प्रतिष्ठानों के मालिकों से निवेदन किया कि आप जहां पर लोग हाथ धुलते हैं वहां पर हैंड वाँश की बोतल अवश्य रखें और लोगों से हाथ धुल कर ही अन्दर आने को कहें। संजय तिवारी ने बार-बार सबसे कहां जागरूकता ही इसका एक मात्र इलाज है। अनुराग मणि ने लोगों को समझाते हुए कहा कि भयभीत न हो, अफवाहों से बचें, सावधान रहें। मीडिया के साथी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने भी लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी है बताते रहे। “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” की टीम ने इस सहयोग के लिए मीडिया के साथियों का धन्यवाद किया
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List