
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
बिजनौर।15 मार्च को चांदपुर रोड पर सड़क किनारे जंगल में मृत पड़े एक युवक की लाश मिली थी।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया था और हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई थी।पुलिस द्वारा हत्या की जांच में पता चला कि
बिजनौर।15 मार्च को चांदपुर रोड पर सड़क किनारे जंगल में मृत पड़े एक युवक की लाश मिली थी।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया था और हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई थी।पुलिस द्वारा हत्या की जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके प्रेमी के साथ चल रहा था। मृतक को अवैध संबंध के बारे में पता चलने पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सर पर लोहे की रॉड से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दोनों को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
इस हत्याकांड को लेकर एसपी देहात संजय सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सिंह राज की पत्नी शिवानी काफी समय से देवेंद्र नाम के युवक से प्रेम करती थी। इस प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक सिंह राज कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी कर चुका था।साथ ही मृतक ने दोनों को मारने की धमकी भी दी थी। इसको लेकर प्रेमिका शिवानी व देवेंद्र ने मृतक की हत्या का ताना-बाना बुना था।
15 मार्च को चांदपुर रोड पर शराब के नशे में जब मृतक घर जा रहा था।तो प्रेमी ने मृतक को रोककर सड़क किनारे पहले उससे बातचीत की बाद में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर शराब के नशे में सिंह राज की सर पर लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी और लाश को वहीं छोड़कर चले गए। पुलिस जांच में पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को आज गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List