
संचारी पखवारा की निकाली रैली
शासन के द्वारा चलाई गई संचारी पखवारा रैली का किया गया आयोजन। हलिया विकासखंड के इंद्रवार गांव में हुआ आयोजन। मिर्जापुर। हलिया विकासखंड के इंद्रावार गांव में आशा कार्यकर्ती कमला देवी,शशिकला एवं राजकली तथा आशा संगिनी आरती मिश्रा व क्षेत्र की एवं मुनक्का देवी द्वारा संचारी पखवारा रैली निकाली गई। संचारी पखवारा रैली प्राथमिक विद्यालय
- शासन के द्वारा चलाई गई संचारी पखवारा रैली का किया गया आयोजन।
- हलिया विकासखंड के इंद्रवार गांव में हुआ आयोजन।
मिर्जापुर। हलिया विकासखंड के इंद्रावार गांव में आशा कार्यकर्ती कमला देवी,शशिकला एवं राजकली तथा आशा संगिनी आरती मिश्रा व क्षेत्र की एवं मुनक्का देवी द्वारा संचारी पखवारा रैली निकाली गई। संचारी पखवारा रैली प्राथमिक विद्यालय इंद्रावार से निकालकर गांव में भ्रमण कर निकाली गई। रैली के दौरान धूम्रपान से होने वाली क्षति एवं गर्भवती महिलाओं के खान पान के बारे में तथा कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान हेमलता सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती निशा देवी, बाके राय, मार्तंड प्रसाद, सौरभ राय मनकामना मिश्रा सहित संभ्रांत ग्रामीण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List