
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से मध्य प्रदेश में भाजपा पहले से होगी बहुत मजबूत — ओला सिंह
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से मध्य प्रदेश में भाजपा पहले से होगी बहुत मजबूत — ओला सिंह वी• पी• सिंह( रिपोर्टर ) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के सह-प्रभारी रामलोलारख ओला सिंह ने वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से मध्य प्रदेश में भाजपा पहले से होगी बहुत मजबूत — ओला सिंह
वी• पी• सिंह( रिपोर्टर )
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के सह-प्रभारी रामलोलारख ओला सिंह ने वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस अपनी करनी के चलते मात्र 15 महीने में ही विफल रही है कर्जमाफी के नाम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनावी वादा पूरा न करके किसानों के साथ छलावा किया हैं। न ही किसी किसान का कर्जा माफ हुआ और ना ही कोई विकास का काम किया गया, पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम रहा है। और सिंह ने आरोप लगाया है की कमलनाथ के नेतृत्व में सिर्फ ट्रांसफर और पोस्टिंग का उद्योग बहुत तेजी से फलता- फूलता नजर आ रहा हैं। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से मध्य प्रदेश में भाजपा पहले से बहुत मजबूत होगी एवं युवावर्ग में काफी ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही साथ सिंह ने कहा कि जहां है शिवराज वही महराज । ओला सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में आने वाले चंद दिनों में ही मध्य प्रदेश के किसानों ,नौजवानों, व्यापारियों के लिए लाभप्रद योजनाओं एवं चौमुखी विकास की लकीरें खीचीं जाएंगी।जनता की जनाकांक्षाओं को भाजपा की सरकार ही पूरा कर सकती है। कांग्रेस की सरकार अपने अंतःकलह की वजह से लगातार धरातल में जा रही है।मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से ही वहां का विकास हो सकेगा इसके लिए मैं अपनी तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से सिंधिया जी का भाजपा के परिवार में शामिल होने पर सहृदय स्वागत करता हूं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List