
अजब-गजब: पुलिस आवास से ही पुलिसकर्मी की अपाचे बाइक ले उड़े चोर
इस चोरी की वारदात से उड़ गई है पुलिसवालों की नींद वी• पी• सिंह( रिपोर्टर ) दुर्गागंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चोर कितने बेखौफ हैं, इस बात का पत्ता इससे चलता है कि पुलिस की बाइक पर ही चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया। वो भी ठीक पुलिस के नाक
इस चोरी की वारदात से उड़ गई है पुलिसवालों की नींद
वी• पी• सिंह( रिपोर्टर )
दुर्गागंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चोर कितने बेखौफ हैं, इस बात का पत्ता इससे चलता है कि पुलिस की बाइक पर ही चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया। वो भी ठीक पुलिस के नाक के नीचे से ही। बताते चलें कि दुर्गागंज थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जनता की रक्षक पुलिस को भी निशाना बनाने से नही चूक रहे हैं।शनिवार की रात हौसला बुलन्द चोरों ने दुर्गागंज थाने पर तैनात एक आरक्षी की मोटरसाइकिल पर ही हाथ फेर दिया।दुर्गागंज थाने पर सभी सिपाहियों को आवास उपलब्ध न होने की वजह से कई आरक्षी दुर्गागंज बाजार में किराए पर रहते हैं। आरक्षी शुभम भी अपने किराए के आवास पर भोजन आदि करके अपाचे मोटरसाइकिल लॉक करके सो गए। इसी बीच चोरो ने मौका देखकर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना से हड़कंप मच गया।पुलिस के जवान की मोटरसाइकिल चोरी होने की क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List