होली खेलते बच्चे

होली खेलते बच्चे

अयोध्या ! शहर से लेकर गांव तक रही होली की धूम सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा आपसी भाईचारे का संदेश दिया इस तरह सामाजिक संस्था उम्मीद एक आस के बैनर तले खुशियां बांटे होली मनाएं कार्यक्रम के अंतर्गत आज होली के पावन पर्व के पूर्व दिवस पर अंध विद्यालय का निगम अयोध्या में

अयोध्या ! शहर से लेकर गांव तक रही होली की धूम सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा आपसी भाईचारे का संदेश दिया इस तरह  सामाजिक संस्था उम्मीद एक आस के बैनर तले खुशियां बांटे होली मनाएं कार्यक्रम के अंतर्गत आज होली के पावन पर्व के पूर्व दिवस पर अंध विद्यालय का निगम अयोध्या में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को अबीर गुलाल पिचकारी फल मिष्ठान एवं वस्त्र देकर होली की खुशियां मनाई गई अंध विद्यालय के प्रबंधक जी ने उम्मीद संस्था के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना की ।  अयोध्या शहर में संस्था के सदस्यों द्वारा घूम घूम कर छोटे बच्चों को पिचकारी मिठाई एवं वितरित की गई जिसको पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान बिखर गई । उम्मीद एक आस संस्था के जिला संगठन प्रभारी  नरेंद्र मौर्या जी ने कहा की संस्था की गतिविधियों को यूं ही दिन प्रतिदिन आगे बढ़ाते हुए कोशिश यही रहेगी कि संस्था यथासंभव सब की तकलीफों में मदद करेगी । जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव जी ने खुशियां फैलाए होली मनाएं कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संस्था के सामाजिक कार्यों के बारे में बताया।

होली खेलते बच्चे

युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ  इस तरह टी आर में जश्न ए रंग वृन्दावन के कन्हैया संग के तर्ज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम संचालक सिमरन मिश्रा, और आकांक्षा के सानिध्य में सोनल दुबे ने बताया कि हमनें अब तक सिर्फ वृंदावन की होली की विशेषता को सुना था पर आज अपने सहपाठियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से महसूस करने का अवसर प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी ने कन्हैया को गुलाल लगाकर किया।कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को होली मनाने के महात्यम, कारण,बताए और स्वच्छता,सादगी एवम मानवीय संवेदना के प्रति जागरूक एवम सचेत भी किया।विद्यालय प्रबन्धक अजय दूबे ने सभी उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय की तरफ होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराया।कार्यक्रम के अंत मे डीपी सिंह सर ने बच्चों को अवध में लोकप्रिय फगुआ का आनंद देते हुए शुभकामनाएं दीं।मीडिया प्रभारी राजेश मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पंकज,दस्तगीर आलम, सद्दाम,आदि अध्यापकों व छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहकर होली पर्व का भरपूर आनंद लिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel