5 अवैध शराब कारोबारी व 3 जुआरी हुए गिरफ्तार

5 अवैध शराब कारोबारी व 3 जुआरी हुए गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला वजीरगंज,गोण्डा –होली त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के तहत स्थानीय पुलिस सतर्क व चौकस दिखाई दे रही है।जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने कड़ी कार्यवाही करते हुए थानाक्षेत्र से रविवार को दोपहर तक कुल 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में 5 अभियुक्त अवैध

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

वजीरगंज,गोण्डा –
होली त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के तहत स्थानीय पुलिस सतर्क व चौकस दिखाई दे रही है।
जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने कड़ी कार्यवाही करते हुए थानाक्षेत्र से रविवार को दोपहर तक कुल 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।

5 अवैध शराब कारोबारी व 3 जुआरी हुए गिरफ्तार


गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में 5 अभियुक्त अवैध कच्ची शराब के व्यवसायी हैं तो 3 जुआरी अभियुक्त शामिल है।
शनिवार को एक महिला समेत गिरफ्तार हुए 5 शराब व्यवसायियों के पास से 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शांति देवी पत्नी काली दीन निवासी बकुई सराय खत्री,हनुमान पुत्र राम धीरज निवासी सराय खत्री, सुरेश कुमार पुत्र भगेलू निवासी ग्राम चमारन पुरवा बंधवा, लालबाबू पुत्र शिवशंकर निवासी गिरधारी पुरवा व गुड्डू पुत्र सूरज प्रसाद निवासी ग्राम मझारा थानाक्षेत्र वजीरगंज शामिल हैं।

वहीं शनिवार की शाम को थानाक्षेत्र के बारादरी कस्बा से पुलिस ने 3 जुआरियो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तास के पत्ते के साथ ही 410 रुपये फड से व 490 रुपये तलाशी के दौरान मिले जो बाजी लगाने के थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद अमीन पुत्र घिरराऊ निवासी घोसियाना कस्बा,दद्दन पुत्र बसीर निवासी छोटा दरवाजा,बृजेश कुमार पुत्र देवीकुमार निवासी छोटा दरवाजा शामिल हैं।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे के साथ ही उप निरीक्षक जीतेंद्र कुमार,भगवान यादव,ओमप्रकाश वर्मा, श्याम सुंदर शर्मा,प्रमोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रमेश चंद्र,विजय शंकर राजभर,वीरेंद्र प्रताप, विजय सिंह,अजय गुप्ता, गगन चंद रावत,प्रमोद कुमार यादव,राहुल पटेल,रवीश कुमार व रविन्द्र यादव शमिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel