30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं व एक पुरुष गिरफ्तार

30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं व एक पुरुष गिरफ्तार

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी मोतीगंज,गोण्डा-होली त्यौहार को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए थाने के समस्त थाना प्रभारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा है किसी भी दशा में होली त्यौहार के समय कोई व्यक्ति शराब पीकर रंग में

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी

मोतीगंज,गोण्डा-
होली त्यौहार को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए थाने के समस्त थाना प्रभारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा है किसी भी दशा में होली त्यौहार के समय कोई व्यक्ति शराब पीकर रंग में भंग ना डालें।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने सभी उपनिरीक्षक वह बीट प्रभारियों को किसी भी दशा में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर रोक लगाने को कहा है।

मोतीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अलग-अलग टीमें गठित कर छापेमारी की गई जिसमें उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार अपने हमराही कांस्टेबल राम सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार कांस्टेबल यशवंत यादव वह महिला कांस्टेबल मीना यादव को साथ लेकर गांव में छापेमारी की जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी सुखराम पुत्र विशुन पाल व रीमा पत्नी समय दीन निवासी घड़ी को 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथगिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा।

दूसरी तरफ थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव अपने हमराही रिं क्रु कॉन्स्टेबल विजय बहादुर यादव महिला कांस्टेबल शिखा चौधरी को साथ लेकर अलग-अलग छापेमारी की जिसमें थाना क्षेत्र के ललकी पुरवा गांव निवासिनी अनीता बरवार पत्नी दिलीप बरवार को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024