
ओवरलोड गन्ना ले जा रहा ट्रक पलटा मोटरसाइकिल सवार लेखपाल की गन्ना लदे ट्रक के नीचे दबकर गंभीर रूप से हुए घायल,जनपद में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से भररहे हैं फर्राटा
तुलसीपुर/बलरामपुर जनपद बलरामपुर के नगर पंचायत तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के सामने तुलसीपुर चीनी मिल में ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक से आए दिन हादसा होता रहता है परन्तु ज़िले के आला अधिकारी ओवर लोडिंग पर मौन धारण कर ओवरलोडिंग करने की खुलेआम छूट दे रहे है और ओवरलोड गन्ना लदे वाहन किसी की जान ले रहे
तुलसीपुर/बलरामपुर
जनपद बलरामपुर के नगर पंचायत तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के सामने तुलसीपुर चीनी मिल में ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक से आए दिन हादसा होता रहता है परन्तु ज़िले के आला अधिकारी ओवर लोडिंग पर मौन धारण कर ओवरलोडिंग करने की खुलेआम छूट दे रहे है और ओवरलोड गन्ना लदे वाहन किसी की जान ले रहे हैं या किसी को घायल कर रहे हैं।नागरिक मरें या बचे इसकी चिंता ना तो अधिकारियों को है और ना ही जन प्रतिनिधियों को है।आज फिर ओवर लोड गन्ना लदे वाहन के पलटने से एक मोटरसाइकिल सवार लेखपाल ट्रक के नीचे दब गए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए हालत नाजुक है। मामला गुरुवार के शाम को तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के सामने से जा रहे ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक शुगर मिल जा रहा था अचानक गन्ना लदे ट्रक के पलटने से वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार तुलसीपुर में तैनात लेखपाल अमरेश बघेल(40) वर्ष निवासी जनपद मऊ ट्रक के नीचे आए गए आनन-फानन में पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने लेखपाल को ट्रक के नीचे से निकाल कर तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया जहां लेखपाल की हालत गंभीर बनी हुई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List