
पारिवारिक अनबन में आत्महत्या पर आतुर महिला की पुलिस ने बचाई जान,
गोरखपुर महिला पुलिस के सक्रियता पर दो मासूम सहित मां को बचाने का सराहनीय कार्य किया है। ।पारिवारिक अनबन पर घर से आत्महत्या करने निकली महिला व दो बच्चों को महिला पुलिस ने बचा लिया । गोरखपुर जनपद के शरीफों निशा(30 वर्ष) पत्नी शकील अहमद निवासिनी सिधारीपुर थाना तिवारीपु,अपने पुत्र अरमान(5 वर्ष) तथा पुत्री अल्फिया (03
गोरखपुर महिला पुलिस के सक्रियता पर दो मासूम सहित मां को बचाने का सराहनीय कार्य किया है। ।पारिवारिक अनबन पर घर से आत्महत्या करने निकली महिला व दो बच्चों को महिला पुलिस ने बचा लिया । गोरखपुर जनपद के शरीफों निशा(30 वर्ष) पत्नी शकील अहमद निवासिनी सिधारीपुर थाना तिवारीपु,अपने पुत्र अरमान(5 वर्ष) तथा पुत्री अल्फिया (03 वर्ष) को लेकर आत्महत्या करने हेतु रेलवे लाइन पर गई थी। यहां स्थानीय थाना के पुलिस कर्मियों की नजर उन पर पड़ गयी
मौके का नजारा देख तुरन्त महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर उक्त महिला को अभिरक्षा में लेकर थाने पर लाया गया। परिवारिक कलह से पीड़ित महिला ने बताया मेरे पति शकील अहमद सऊदी में नौकरी करते हैं। मैं घर पर बच्चों सहित रहती हूं, पारिवारिक अनबन की आपबीती बताई।जिंदगी से आजिज होने के दशा में आत्महत्या करने का रास्ता अपनाने की कोशिश की हूँ , महिला की पीड़ा सुन पुलिस परिवार वालों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर आवश्यक हिदायत देकर उनके साथ रवाना कर दिया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List